रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कद्दावर राजनेता लालू प्रसाद यादव ने लंबे अर्से तक अखबार में कार्टूनिस्टों की पसंद रहे. कार्टूनिस्टों ने उन पर तरह-तरह के स्केच बनाये. इसके बाद होली में पिचकारी से लेकर रंग-गुलाल तक पर लालू के चित्रों का इस्तेमाल किया गया. आम राजनेताओं की तरह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसका कभी बुरा नहीं माना. शायद इसलिए दिनोंदिन वह और ज्यादा लोकप्रिय होते गये.
रांची, झारखंड के नवयुवक संघ को राजद परिवार तहेदिल से आभार प्रकट करता है कि आपने ग़रीबों,उपेक्षितों,उत्पीडितों, उपहासितों, वंचितो के मसीहा लालू जी के सामाजिक कार्यों को कला के माध्यम से रेखांकित करने का सराहनीय कार्य किया है। आप इसके लिए बधाई के पात्र हैं।आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/azvX5jBvzi
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 6, 2019
राजनीति से लेकर अपने व्यक्तिगत जीवन तक में विशेष शैली के लिए जाने जाने वाले लालू प्रसाद यादव को इस वर्ष झारखंड की दुर्गापूजा में एक अलग अंदाज में पेश किया गया है. झारखंड की राजधानी रांची में एक पूजा पंडाल में इस बार लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी एवं बिहार की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रहीं राबड़ी देवी को दर्शाया गया है.
नवयुवक संघ के पूजा पंडाल में लालू प्रसाद की एक मूर्ति बनायी गयी है. धोती-कुर्ता पहने लालू प्रसाद की मूर्ति पर लिखा है : गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव. वहीं, दूसरी ओर चमकती साड़ी में एक खड़ी महिला की प्रतिमा है. उसके हाथ में हरे रंग की लालटेन है. इस प्रतिमा को राजमाता राबड़ी देवी बताया गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर शेयर की है.
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इसके लिए आयोजकों का आभार प्रकट किया है. राजद के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ‘रांची, झारखंड के नवयुवक संघ को राजद परिवार तहेदिल से आभार प्रकट करता है कि आपने गरीबों, उपेक्षितों, उत्पीड़ितों, उपहासितों, वंचितों के मसीहा लालू जी के सामाजिक कार्यों को कला के माध्यम से रेखांकित करने का सराहनीय कार्य किया है. आप इसके लिए बधाई के पात्र हैं. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.’