स्टीमेट से 10% कम रेट कोट नहीं करने की बाध्यता हो सकती है खत्म
रांची : सरकारी कार्यों के लिए निकाले जानेवाले टेंडर के स्टीमेट से 10 प्रतिशत से कम रेट कोट नहीं करने की बाध्यता (बिलो बार) समाप्त हो सकती है. पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए पीडब्ल्यूडी कोड में बदलाव करने का प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव में काम के लिए संवेदकों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्देश्य […]
रांची : सरकारी कार्यों के लिए निकाले जानेवाले टेंडर के स्टीमेट से 10 प्रतिशत से कम रेट कोट नहीं करने की बाध्यता (बिलो बार) समाप्त हो सकती है. पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए पीडब्ल्यूडी कोड में बदलाव करने का प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव में काम के लिए संवेदकों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्देश्य से निर्धारित स्टीमेट से 10 फीसदी बिलो बार का नियम हटाने की बात कही गयी है.
प्रस्ताव को सरकार के सभी वर्क्स डिपार्टमेंट को भेजते हुए उनका मंतव्य भी मांगा गया है. विभागों का मंतव्य मिलने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा.कई वर्क्स डिपार्टमेंट खारिज कर रहे हैं प्रस्ताव : टेंडर से बिलो बार की बाध्यता हटाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के कई वर्क्स डिपार्टमेंट ने खारिज कर दिया है. सूचना है कि जल संसाधन विभाग और भवन निर्माण विभाग ने प्रस्ताव पर असहमति जतायी है.