रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान सजने शुरू हो गये है़ं. पूजा बाद चुनावी राजनीति परवान चढ़ेगी़ .पक्ष-विपक्ष दोनों ही घेराबंदी में जुटेंगे़. भाजपा ने अपनी तैयारी को अमली जामा पहना दिया है़. सितंबर में शुरू हुए जन आशीर्वाद यात्रा का दो चरण मुख्यमंत्री रघुवर दास पूरा कर चुके है़ं. उत्तरी छोटानागपुर और पलामू में अभी यात्रा होनी है़. दुर्गापूजा के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास फिर से यात्रा पर होंगे़.
इधर पक्ष-विपक्ष में भी दलों के बीच चुनावी जंग के लिए गठबंधन की गांठ बंधेगी़. कांग्रेस और झामुमो में चुनाव के पूजा के बाद गठबंधन पर बात आगे बढ़ेगी़. गठबंधन पर बात के लिए कांग्रेस-झामुमो के नेता दिल्ली जा सकते है़ं. कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष बातचीत होगी़. इधर भाजपा और आजसू के बीच भी गठबंधन को लेकर प्लॉट तैयार हो रहा है़. आने वाले दिनों में दोनों ही दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात होगी़ भाजपा-आजसू चुनाव से पूर्व साझा मुहिम में साथ जा सकते है़ं.
प्रभारी ने साफ किया, कांग्रेस नेतृत्व चाहता है गठबंधन
कांग्रेस नेतृत्व राज्य में झामुमो के साथ गठबंधन के पक्ष में है़. लाेकसभा चुनाव के दौरान झामुमो ने विधानसभा चुनाव को लेकर शर्त रखी थी. विधानसभा चुनाव में गठबंधन का खाका भी उस समय तैयार हुआ था़.
पिछले दिन झारखंड आये प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने भी नेताओं को गठबंधन की दिशा में काम करने को कहा था़ श्री सिंह ने प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी़ कांग्रेस और झामुमो के बीच कुछ सीटों को लेकर गतिरोध है, उसे दूर करने को कहा गया है़ .
भाजपा-आजसू को सुलझाना है सीटों का पेंच
भाजपा और आजसू के बीच सीटों का पेंच सुलझाना है़. आजसू विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर दावा कर सकता है़. चंदनक्यारी, गोमिया, मांडू, ईचागढ़ पर दावा करेगा़. चंदनकियारी सीट को लेकर भाजपा और आजसू में गतिरोध है़. चंदनकियारी मंत्री अमर बाउरी की सीट है़.इस सीट पर आजसू नेता उमाकांत रजक की दावेदारी है़ भाजपा-आजसू को इन सीटों पर गतिरोध दूर करना होगा़