रावण दहन के समय एक हजार जवान रहेंगे तैनात

रांची : रावण दहन के दौरान आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली है. कार्यक्रम स्थल सहित आसपास के इलाके में एक हजार से अधिक जवान और पुलिस अफसर तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा अलग से मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं. मजिस्ट्रेट की तैनाती का आदेश जारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 12:55 AM

रांची : रावण दहन के दौरान आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली है. कार्यक्रम स्थल सहित आसपास के इलाके में एक हजार से अधिक जवान और पुलिस अफसर तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा अलग से मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं. मजिस्ट्रेट की तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है.

मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम से पहले पुलिस की मौजूदगी व देखरेख में पटाखे लगाये जायेंगे, ताकि कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो. जानकारी के अनुसार मोरहाबादी के अलावा अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी, टाटीसिलवे सहित कुछ प्रमुख स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी.
कार्यक्रम के दौरान संबंधित थाना क्षेत्र के थानेदार को अलर्ट रहते हुए विधि-व्यवस्था पर निगरानी रखते हुए गश्ती पर रहने को कहा गया है. इसके अलावा डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी भी पुलिस बल के साथ विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे. जिससे कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो पाये.

Next Article

Exit mobile version