टेंपो से गिर कर मौत

सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के सिंगारी-सुरसु पथ के बंधुवाडीह के समीप ऑटो (जेएच01बीसी-1115) से गिर कर हुंडरू गांव निवासी बेसुदेव बेदिया उर्फ दसवा बेदिया (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना में उसका मित्र मंगलचरण बेदिया घायल हो गया. दुर्घटना शुक्रवार अपराह्न् करीब एक बजे की है. बेसुदेव बेदिया अपने मित्र मंगलरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 6:14 AM

सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के सिंगारी-सुरसु पथ के बंधुवाडीह के समीप ऑटो (जेएच01बीसी-1115) से गिर कर हुंडरू गांव निवासी बेसुदेव बेदिया उर्फ दसवा बेदिया (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना में उसका मित्र मंगलचरण बेदिया घायल हो गया.

दुर्घटना शुक्रवार अपराह्न् करीब एक बजे की है. बेसुदेव बेदिया अपने मित्र मंगलरण बेदिया के साथ उक्त टेंपो से अपने ससुराल पुटादाग जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो की रफ्तार तेज थी. बंधुवाडीह स्थित तीखा मोड़ में चालक ने संतुलन खो दिया.

टेंपो के असंतुलित होने से बेसुदेव टेंपो से गिर पड़ा और टेंपो का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया. इस घटना में बेसुदेव की मौत हो गयी, जबकि टेंपो पलटने से मंगलचरण घायल हो गया. बेसुदेव नेतरहाट जंगल वेलफेयर स्कूल में वासरमैन के पद पर पदस्थापित था.

Next Article

Exit mobile version