आठ और नौ को निकाली जायेगी विसर्जन शोभायात्रा

रांची : राजधानी में आठ व नौ को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. आठ को अधिकतर छोटे पूजा पंडालों और बांग्ला मंडपों की प्रतिमा का शाम में विसर्जन कर दिया जायेगा. वहीं रांची महानगर के तत्वावधान में विसर्जन शोभायात्रा बुधवार को दिन के दो बजे बिहार क्लब से शुरू होगी, जो संग्राम क्लब को साथ लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 6:33 AM

रांची : राजधानी में आठ व नौ को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. आठ को अधिकतर छोटे पूजा पंडालों और बांग्ला मंडपों की प्रतिमा का शाम में विसर्जन कर दिया जायेगा. वहीं रांची महानगर के तत्वावधान में विसर्जन शोभायात्रा बुधवार को दिन के दो बजे बिहार क्लब से शुरू होगी, जो संग्राम क्लब को साथ लेकर नागा बाबा खटाल होते हुए (रीता मेडिकल) रातू रोड चौक पर इटकी रोड, पिस्का मोड़ एवं पंडरा रोड से आनेवाली सभी प्रतिमाअों को साथ लेकर महावीर चौक पहुंचेगी. वहां पर यूथ क्लब की प्रतिमा को साथ लेकर ज्योति संगम, अपर बाजार एवं अन्य पूजा समितियों को साथ लेकर शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर रुकेगी.

वहां जेल रोड, एचबी रोड की ओर से आनेवाली विसर्जन शोभायात्रा को साथ लेकर चंद्रशेखर आजाद क्लब सर्जना चौक होते हुए काली मंदिर चौक से वापस मुड़कर अलबर्ट एक्का चौक होते हुए कोतवाली थाना के आगे से मुड़कर बड़ा तालाब जायेगी. जहां शाम छह बजे प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जायेगा.
श्री दुर्गा पूजा समिति के डॉ. अजीत कुमार सहाय, तिलकराज आजमानी, चंचल चटर्जी, रामधन वर्मन, प्रदीप राय बाबू, राजकिशोर प्रसाद, अर्जुन उरांव, संजय सहाय, प्रो. अरुण सिंह, राजन वर्मा, रवींद्र वर्मा ,संजय मिनोचा और संजय सिन्हा गोपू ने बताया कि महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के नेतृत्व में निकलनेवाली पूजा समितियों से आग्रह किया गया है कि उक्त तिथि एवं समय को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा निकालें.
वहीं रांची जिला दुर्गापूजा समिति अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने कहा कि मां की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा बुधवार को राजस्थान मित्र मंडल, भारतीय युवक संघ, सत्य अमर लोक, ज्योति संगम, कला संगम, त्रिकोण हवन कुंड एवं चैती दुर्गा पूजा(भुतहा तालाब) से एक साथ निकलेगी.
शोभायात्रा एक साथ साढ़े तीन बजे अपर बाजार से होते हुए शहीद चौक,अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक व महात्मा गांधी चौक से होकर पुनः वापसी कोतवाली थाना मार्ग से होते हुए बड़ा तालाब जायेगी. जहां शाम साढ़े छह बजे मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. यह जानकारी अशोक पुरोहित व संयोजक मुनचुन राय ने दी.
समिति के पदाधिकारियों को दिया गया वाहन पास
दुर्गोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने समिति के प्रमुख पदाधिकारियों को एक वाहन पास उपलब्ध कराया है , जिससे किसी प्रकार की समस्या होने पर त्वरित सहयोग लिया जा सके. इस संदर्भ में ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़े सभी पदाधिकारियों को इसकी जानकारी एवं सूची उपलब्ध करायी जा चुकी है.
पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि जिन पूजा समितियों को वाहन लेना है, वह कृपया उपरोक्त तिथि को प्रातःपांच बजे जाकिर हुसैन पार्क कचहरी राजभवन के पास, शिवाजी चौक बूटी मोड़, खेलगांव चौक, नामकुम थाना के पास एवं नामकुम रिंग रोड के पास महानगर समिति के अध्यक्ष से संपर्क स्थापित कर वाहन ले लें.

Next Article

Exit mobile version