गुरुनानक सेवक जत्था ने राहत सामग्री पटना भेजी

रांची : गुरुनानक सेवक जत्था ने पटना में भारी वर्षा से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी. अभियान में कृष्णा नगर कॉलोनी,रातू रोड के निवासियों ने प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सहयोग किया. सदस्यों ने नगद राशि और सामान सौंपे. एकत्रित की गयी राशि से जत्था ने खाद्य सामग्री,राशन,साबुन और तेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 6:35 AM

रांची : गुरुनानक सेवक जत्था ने पटना में भारी वर्षा से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी. अभियान में कृष्णा नगर कॉलोनी,रातू रोड के निवासियों ने प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सहयोग किया. सदस्यों ने नगद राशि और सामान सौंपे. एकत्रित की गयी राशि से जत्था ने खाद्य सामग्री,राशन,साबुन और तेल के साथ दवाइयां खरीद कर एक क्विंटल सामान श्री कृष्णा रथ बस से मीठापुर भेजा. इसे वहां समाजसेवी गुंजन कुमार प्रभावित लोगों के बीच बांटेंगे. इससे पहले गुरुद्वारा के सेवादार भाई सूरज सिंह ने वाहे गुरु से अरदास कर प्रभावित लोगों की कुशलता की कामना की.

इसके बाद गुरुनानक सेवक जत्था ने रविवार को रातू रोड स्थित मेट्रो गली चौक पर शिविर लगाकर गरीब लोगों के बीच नि:शुल्क कपड़े बांटे. शिविर में 800 से अधिक कपड़े बांटे गये. मौके पर नरेश पपनेजा,हरविंदर सिंह बेदी,लेखराज अरोड़ा,सूरज झंडई,जीत सिंह,जयंत मुंजाल,आरुष गांधी,वंश डावरा,पिंटू सिंह,गितांशु गांधी,हर्षित बजाज,आकाश थरेजा,पीयूष मिढ़ा,चंचल ग्रोवर,अमन डावरा,रौनक ग्रोवर और हर्ष थरेजा आदि का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version