झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया निर्णय, इंटर के शिक्षकों के मानदेय में जैक ने की चार हजार रुपये की बढ़ोतरी

रांची/साहिबगंज : राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में पढ़ानेवाले इंटर के शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी है. झारखंड एकेडेमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक में मानदेय में बढ़ोतरी को स्वीकृति दी गयी. बोर्ड की बैठक जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों के साथ-साथ कॉलेजों में कार्यरत थर्ड व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 6:04 AM
रांची/साहिबगंज : राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में पढ़ानेवाले इंटर के शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी है. झारखंड एकेडेमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक में मानदेय में बढ़ोतरी को स्वीकृति दी गयी. बोर्ड की बैठक जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों के साथ-साथ कॉलेजों में कार्यरत थर्ड व फोर्थ ग्रेड के कर्मियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी को स्वीकृति दी गयी. शिक्षकों के मानदेय में चार हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
शिक्षकों को वर्तमान में अधिकतम आठ हजार व प्रति घंटी 300 रुपये देने का प्रावधान था. इसे बढ़ाकर अब अधिकतम 12 हजार व प्रति घंटी 400 रुपये दिये जायेंगे. इसी प्रकार क्लर्क को छह से आठ हजार, चपरासी को चार से छह हजार प्रति माह कर दिया गया है. वर्ष 2016 से पहले शिक्षकों को अधिकतम चार हजार व प्रति घंटी एक हजार रुपये दिये जाते थे. वर्ष 2016 में मानदेय अधिकतम छह हजार व प्रति घंटी 200 रुपये और 2018 में मानदेय में फिर दो हजार की बढ़ोतरी की गयी. इस वर्ष मानदेय में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी की गयी है.
मानदेय में चार हजार की बढ़ोतरी की गयी. इससे पहलेे कभी भी शिक्षकों के मानदेय में इतनी अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई थी. उल्लेखनीय है कि राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होती है. इसके लिए शिक्षकों की नियुक्ति व मानदेय का भुगतान कॉलेज स्तर से किया जाता है. मानदेय की राशि का निर्धारण जैक द्वारा किया गया है.
मैट्रिक का प्रखंड व इंटर का अनुमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फरवरी में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया है. मैट्रिक का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर इंटर का अनुमंडल स्तर पर बनाया जायेगा. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. परीक्षा फरवरी में शुरू होगी. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा एक साथ शुरू की जायेगी. परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है.
अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की कक्षा लेने वाले शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी है. शिक्षकों को अब अधिकतम 12 हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा. शिक्षकों के साथ-साथ थर्ड व फोर्थ ग्रेड के कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी है. इसके िलए कॉलेजों को सूचना दे दी जायेगी.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version