रांची : दुर्गा पूजा के दौरान मनमानी पार्किंग वसूली ठेकेदारों ने
रांची : एक अक्तूबर से राजधानी में पार्किंग की नयी दर लागू है. रांची नगर निगम ने तीन घंटे के लिए दो पहिया वाहनों से पांच रुपये व चार पहिया वाहनों से 20 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया है. लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान वाहन लेकर पंडालों का भ्रमण करने निकले श्रद्धालुओं से ठेकेदारों ने […]
रांची : एक अक्तूबर से राजधानी में पार्किंग की नयी दर लागू है. रांची नगर निगम ने तीन घंटे के लिए दो पहिया वाहनों से पांच रुपये व चार पहिया वाहनों से 20 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया है.
लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान वाहन लेकर पंडालों का भ्रमण करने निकले श्रद्धालुओं से ठेकेदारों ने मनमाना पार्किंग शुल्क वसूला. इन पार्किंग स्थलों में ठेकेदारों ने आम लोगों से पुरानी दर ही पार्किंग शुल्क (दो पहिया वाहनों से 10 रुपये व चार पहिया वाहनों से 40 रुपये) वसूला. अवैध वसूली को लेकर शहर के लोगों ने निगम में शिकायत भी दर्ज करायी है. इसके तहत लोगों ने सबसे अधिक शिकायत रंगरेज गली के समीप के ठेकेदार का किया है. लोगों ने निगम अधिकारियों को बताया है कि यहां आम लोगों के साथ बदसलूकी भी की जा रही थी. साथ ही सभी लाेगों से पार्किंग शुल्क भी दोगुणा वसूला गया है.