तैनात थी ट्रैफिक पुलिस, जिला पुलिस के जवान थे मुस्तैद, फिर भी…
रांची : राजधानी में बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अलावा जिला पुलिस के भी जवान बड़ी संख्या में तैनात किये गये थे. इसके बावजूद शहर की कई सड़कें जाम हो गयीं.
रातू रोड, कचहरी से लेकर मेन रोड, डोरंडा से मेन रोड, बरियातू रोड, कोकर चौक से लेकर मेन रोड, करमटोली से जेल चौक और कोकर से बूटी मोड़ के बीच रुक-रुक जाम लगता रहा. विसर्जन शोभायात्रा में शामिल युवा ढोल-तासों की थाप पर जगह-जगह नाचते हुए चल रहे थे, जिससे पीछे की ओर से आते हुए वाहन जाम में फंस जा रहे थे. हालांकि ट्रैफिक पुलिस शोभायात्रा को जल्द से जल्द आगे बढ़ाने का निर्देश दे रही थी, लेकिन उत्साही युवा सुनने को तैयार नहीं थे. जाम में सबसे ज्यादा परेशानी ड्यूटी से लौट रहे लोगों को हुई.
नो एंट्री के बावजूद शहर में घुसे भारी वाहन
एनएच-33 पर सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक नो इंट्री रहती है. राजधानी में दुर्गा पूजा के दौरान 5000 से अधिक पुलिसकर्मी भी लगे हुए थे, फिर भी ट्रक व मालवाहक चार पहिया वाहन(जीप) प्रवेश कर गये और विसर्जन के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े कर दिये. इस कारण सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल से लेकर पगला बाबा आश्रम के समीप तक लंबा जाम लग गया.
बाद में ट्रैफिक और सदर थाना की पुलिस पहुंची और जाम हटाने का प्रयास किया. बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था और वहां आतिशबाजी भी हो रही थी. तब बूटी मोड़ से आने वाले व कोकर से बूटी मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया था, जिससे जाम लगा.