बेरमो : विधायक जगरनाथ महतो को फोन कर दी गोली मारने की धमकी
बेरमो : डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो को गोली मारने की धमकी दी गयी है. बुधवार शाम लगभग छह बजे उनके मोबाइल नंबर पर 9471741035 से कॉल आया और एक व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी. फोन करनेवाले ने विधायक से हिंदी में बातें 15-20 सेकेंड तक बातें की. उस […]
बेरमो : डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो को गोली मारने की धमकी दी गयी है. बुधवार शाम लगभग छह बजे उनके मोबाइल नंबर पर 9471741035 से कॉल आया और एक व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी. फोन करनेवाले ने विधायक से हिंदी में बातें 15-20 सेकेंड तक बातें की.
उस समय विधायक भंडारीदह स्थित आवास के अपने कमरे में अकेले थे. इसके बाद श्री महतो चंद्रपुरा थाना गये और थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी. थाना से लौटने के बाद विधायक ने कहा कि थाना प्रभारी से मोबाइल नंबर काे ट्रेस कर फोन करनेवाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है. बोकारो एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.