Ranchi : हरमू और रातू रोड फ्लाईओवर का रास्ता साफ, विभाग ने डीपीआर NHAI को सौंपी

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दो और फ्लाई ओवर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने हरमू रोड और रातू रोड में बननेवाले फ्लाईओवर का संयुक्त डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) नेशनल हाइ-वे ऑथरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों को गुरुवार को सौंप दिया. दोनों फ्लाईओवर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 5:20 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में दो और फ्लाई ओवर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने हरमू रोड और रातू रोड में बननेवाले फ्लाईओवर का संयुक्त डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) नेशनल हाइ-वे ऑथरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों को गुरुवार को सौंप दिया. दोनों फ्लाईओवर के निर्माण पर 468.200 करोड़ रुपया की लागत का प्रस्ताव है.

इसे भी पढ़ें : जेनेटिक रोगों से निजात दिलायेगी जांच और जागरूकता, रांची में बोले अर्जुन मुंडा

इन दोनों फ्लाईओवर के निर्माण का काम बहुत पहले शुरू हो जाना था, लेकिन रातू रोड चौराहा पर दोनों फ्लाईओवर की क्रॉसिंग को लेकर मामला पेचीदा हो गया था. इसका निदान निकाल लिया गया है. देश की मशहूर कंसल्टेंट कंपनी रॉडिक ने क्रॉसिंग पर रोटरी बनाने का नक्शा दिया है.

ज्ञात हो कि दोनों फ्लाईओवर की कुल लंबाई 5,936 मीटर होगी. फ्लाईओवर के नीचे दोनों ओर 5.5 मीटर चौड़ी सर्विस रोड रहेगी. हरमू नदी पर बने नीचे वाले पुल का भी नये सिरे से निर्माण होगा. बताया गया है कि फ्लाईओवर सिंगल पाया पर बनेगा. दोनों ही फ्लाईओवर तीन लेन के होंगे. नीचे की सड़क के किनारे ड्रेनेज, यूटिलिटी सर्विसेज व फुटपाथ का भी निर्माण होगा.

इसे भी पढ़ें : बोकारो में बोले केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते : मंदी आने से पहले ही सरकार ने लिया एक्शन

रातू रोड और हरमू में फ्लाईओवर बन जाने के बाद इन दोनों व्यस्त सड़कों को बहुत हद तक जाम से निजात मिल जाने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि दोनों फ्लाईओवर के निर्माण में सरकार किसी की जमीन अधिग्रहीत नहीं करेगी. हालांकि, रातू रोड चौराहा पर रोटरी के लिए कुछ जमीन का अधिग्रहण होगा. दोनों ही फ्लाईओवर का निर्माण नेशनल हाइ-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version