अमित शाह के नाकों टेस्ट की मांग
सोहराबुद्दीन फरजी मुठभेड़ मामला मुंबई. गुजरात के सोहराबुद्दीन शेख और तुलसी प्रजापति फरर्जी मुठभेड़ मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की गयी है. सोहराबुद्दीन के भाई ने सीबीआइ की विशेष अदालत से गुहार लगायी है कि अमित शाह और 37 अन्य आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने का […]
सोहराबुद्दीन फरजी मुठभेड़ मामला मुंबई. गुजरात के सोहराबुद्दीन शेख और तुलसी प्रजापति फरर्जी मुठभेड़ मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की गयी है. सोहराबुद्दीन के भाई ने सीबीआइ की विशेष अदालत से गुहार लगायी है कि अमित शाह और 37 अन्य आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने का निर्देश दिया जाये.सीबीआइ की विशेष अदालत इस याचिका पर 14 अगस्त को सुनवाई कर सकती है. विशेष सीबीआइ जज बीएच लोया के समक्ष दायर आवेदन में शेख के भाई रूबाबुद्दीन ने कहा कि सीबीआइ ने फैसला नहीं किया है कि उनके भाई की हत्या का साजिशकर्ता कौन था. रूबाबुद्दीन ने अपने वकील फिरोज खान पठान के जरिये कहा, सीबीआइ ने साजिशकर्ता और हर आरोपी की भूमिका के बारे में फैसला नहीं किया है. शाह को मिली पेशी से छूटउधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह अदालत में उपस्थित नहीं हुए और छूट संबंधी आवेदन को आगे बढ़ाया, जिसका सीबीआइ ने विरोध किया. बहरहाल, अदालत ने शाह को उपस्थित होने से छूट दे दी है. शाह ने अपने आवेदन में कहा कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं और वह कुछ राज्यों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं क्योंकि इस साल कुछ राज्यों में चुनाव होनेवाले हैं.