नेपाल में भारी भूस्खलन से 15 की मौत

काठमांडू. नेपाल में भारी भूस्खलन में दर्जनों घर दब गए हैं और कम से कम छह लोग मारे गये हैं. कई लोग लापता हैं. भूस्खलन की वजह से राजधानी काठमांडू के पूर्व में सुनकोशी नदी की धारा अवरु द्ध हो गयी, जिसकी वजह से हजारों लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 3:59 PM

काठमांडू. नेपाल में भारी भूस्खलन में दर्जनों घर दब गए हैं और कम से कम छह लोग मारे गये हैं. कई लोग लापता हैं. भूस्खलन की वजह से राजधानी काठमांडू के पूर्व में सुनकोशी नदी की धारा अवरु द्ध हो गयी, जिसकी वजह से हजारों लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ा है. अधिकारियों का कहना है कि नदी के अवरोध को हटाने के लिए सेना के तकनीशियन काम में जुटे हैं. काठमांडू से 120 किमी पूर्व में स्थित सिंधुपलचौक जिले में राहत और बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि पुलिस और सेना के जवानों को लापता लोगों को खोजने और नदी के किनारे बसे गांवों को खाली कराने के काम पर लगाया गया है.तिब्बत की ओर जाने वाले अरिनको हाइवे को बंद कर दिया गया है और सरकार ने उस इलाके को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र करार दिया है. नेपाल में मॉनसून को दौरान भूस्खलन आम बात है और हर साल इससे कई लोग मारे जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version