9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व की तैयारी : आज से शुरू होगी छठ घाटों की सफाई, 300 कर्मचारियों को अभियान में लगायेगा नगर निगम

रांची : रांची नगर निगम शुक्रवार से शहर के छठ घाटों की सफाई का अभियान शुरू करेगा. अभियान के तहत सभी 53 वार्डों के छठ घाटों को छठ से पहले दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 300 कर्मचारियों को लगाया जायेगा. ये बातें अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने गुरुवार को […]

रांची : रांची नगर निगम शुक्रवार से शहर के छठ घाटों की सफाई का अभियान शुरू करेगा. अभियान के तहत सभी 53 वार्डों के छठ घाटों को छठ से पहले दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 300 कर्मचारियों को लगाया जायेगा.

ये बातें अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने गुरुवार को नगर निगम में आयोजित बैठक में कही. बैठक छठ घाटों की सफाई का खाका तैयार किया गया.

अपर नगर आयुक्त ने बैठक में शामिल सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि छठ से पहले सभी घाटों और घाटों तक जानेवाले रास्तों की सफाई युद्ध स्तर पर की जाये. किसी भी सुपरवाइजर और कर्मचारी को संसाधन की कमी नहीं होने दी जायेगी. जिन्हें जिस सामान की जरूरत है, उपलब्ध करा दिया जायेगा. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम की टीम 14 अक्तूबर से शहर के छठ घाटों की सफाई का जायजा लेने का काम शुरू कर देगी.

राजधानी के प्रमुख छठ घाट : बड़ा तालाब, बरियातू का जोड़ा तालाब बटन तालाब, कांके डैम, न्यूनगर तालाब, सरोवर नगर, हरमू कच्चा तालाब, पहाड़ी मंदिर के पीछे स्थित तालाब, मधुकम तालाब, अरगोड़ा तालाब, हाउसिंग कॉलोनी तालाब, बनस तालाब, चुटिया तालाब, बूटी बस्ती तालाब, पीएचइडी तालाब और स्वर्णरेखा नदी के विभिन्न घाट.

दीवाली के बाद कृत्रिम तालाब का होगा निर्माण

अपर नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के जिन इलाकों में लोग कृत्रिम तालाब में छठ पूजा करते हैं, उन जगहों को चिह्नित कर लिया जाये. दीवाली के बाद अभियान चलाकर ऐसे कृत्रिम तालाब का निर्माण किया जायेगा. इस दौरान इन सभी तालाबों में टैंकर से पानी भरा जायेगा. बैठक में हेल्थ अफसर डॉ किरण, सिटी मैनेजर संदीप कुमार, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें