रातू : महिला को घर में बंधक बना लाखों की लूट
रातू : थाना क्षेत्र की साईं विहार कॉलोनी चटकपुर में गुरुवार को दिन दहाड़े तीन नकाबपोश अपराधियों ने महिला को बंधक बनाकर व चाकू का भय दिखा कर लूट लिया. बदमाश अलमारी में रखे दो लाख रुपये व करीब दो लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गये. दिव्या घर में अकेली थी. दोपहर करीब […]
रातू : थाना क्षेत्र की साईं विहार कॉलोनी चटकपुर में गुरुवार को दिन दहाड़े तीन नकाबपोश अपराधियों ने महिला को बंधक बनाकर व चाकू का भय दिखा कर लूट लिया.
बदमाश अलमारी में रखे दो लाख रुपये व करीब दो लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गये. दिव्या घर में अकेली थी. दोपहर करीब 12.30 बजे तीन नकाबपोश उसके घर में घुसे. महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसका हाथ-पैर बांध दिया तथा चाकू दिखाकर हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी.
एक नकाबपोश घर के बाहर था. वहीं दो बदमाशों ने अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे दो लाख नकद व दो लाख के जेवरात लूट लिये. घटना की जानकारी होने पर डीएसपी व थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस महिला का बयान ले रही है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर पुलिस को कुछ बिंदुओं पर संदेह है़ समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था.