Advertisement
रांची : पानी बर्बाद कर रहा बिल्डर निगम रोक लगाये : समिति
रांची : हनुमान नगर विकास समिति ने नगर आयुक्त मनोज कुमार को पत्र लिख कर मोहल्ले में हो रही पानी की बर्बादी पर रोक लगाने की मांग की है. पत्र में लिखा गया है कि मोहल्ले में विष्णु अग्रवाल द्वारा न्यूक्लियस सिटी अपार्टमेंट के बेसमेंट निर्माण के लिए बड़ा सा गड्ढा खोदा गया है, जिसमें […]
रांची : हनुमान नगर विकास समिति ने नगर आयुक्त मनोज कुमार को पत्र लिख कर मोहल्ले में हो रही पानी की बर्बादी पर रोक लगाने की मांग की है.
पत्र में लिखा गया है कि मोहल्ले में विष्णु अग्रवाल द्वारा न्यूक्लियस सिटी अपार्टमेंट के बेसमेंट निर्माण के लिए बड़ा सा गड्ढा खोदा गया है, जिसमें पानी भर जाता है. इस जमे पानी को प्रतिदिन हैवी मोटर लगाकर नाले में बहाया जा रहा है. यह पंप लगातार चालू रहता है. इस कारण मोहल्ले के कई घरों के बोरिंग व चापाकल सूखने लगे हैं. इसके अलावा कुओं का भी जलस्तर गिर रहा है.
मोहल्ले के लोगों ने लिखा है कि इस संबंध में कई बार विष्णु अग्रवाल व उनके मैनेजरों से कैंपस में जाकर निवेदन किया गया, लेकिन पानी बहाने का कार्य अनवरत जारी है. इसलिए इस पर रोक लगायी जाये. साथ ही अपार्टमेंट ओनर को यह निर्देश दिया जाये कि वह भूगर्भ जल को बर्बाद होने से बचायें. इसके लिए वह रिचार्ज पीट का निर्माण कराये.
तथा नाली से निकलने वाले पानी को उस पीट में डाले ताकि मोहल्ले का जलस्तर बना रहे. मोहल्ले के लोगों के इस शिकायत पर न्यूक्लियस सिटी के रिलेशन मैनेजर संदीप जायसवाल ने बताया कि सेना के कुछ रिटायर्ड अधिकारी प्रोजेक्ट में अड़ंगा लगाकर तरह तरह की डिमांड रखते हैं. हमने उनकी कुछ मांगें पूरी भी की है. लेकिन उनका डिमांड दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए इस प्रकार का पत्राचार लोगों द्वारा किया जा रहा है.
पानी की बर्बादी नहीं हो रही
पानी की बर्बादी के संबंध में बिल्डर विष्णु अग्रवाल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में सरकार के सभी मानकों का पालन करते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है. जो पानी बेसमेंट में जमा हो रहा है. उसे ही मोटर लगाकर निकाला जा रहा है. हमने इस प्रोजेक्ट का केवल नक्शा ही नहीं पास कराया है, बल्कि इसको इंवायरमेंटल क्लियरेंस भी मिला हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement