रांची : जिलों में वामदलों का प्रदर्शन 16 को
रांची : महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण सहित जनपक्षीय मुद्दों को लेकर 16 अक्तूबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर वामदल प्रदर्शन करेगा. माकपा सचिव मंडल सदस्य ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में भाकपा, माकपा, भाकपा माले, मासस के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. सार्वजनिक क्षेत्रों प्रतिरक्षा, कोयला, भारतीय रेल, एयर इंडिया व तेल उद्योगों के […]
रांची : महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण सहित जनपक्षीय मुद्दों को लेकर 16 अक्तूबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर वामदल प्रदर्शन करेगा. माकपा सचिव मंडल सदस्य ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में भाकपा, माकपा, भाकपा माले, मासस के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
सार्वजनिक क्षेत्रों प्रतिरक्षा, कोयला, भारतीय रेल, एयर इंडिया व तेल उद्योगों के निजीकरण, मनरेगा में आवंटन बढ़ाने और 200 दिन कार्य दिवस सुनिश्चित करने सहित अन्य मामलों को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा.