झारखंड के उपायुक्त चुनाव कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें : आयोग

रांची : चुनाव आयोग ने राज्य के सभी उपायुक्तों को चुनाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को उप चुनाव आयुक्त सह झारखंड प्रभारी सुदीप जैन सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. उपायुक्तों को चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण, लोगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2019 12:36 AM
रांची : चुनाव आयोग ने राज्य के सभी उपायुक्तों को चुनाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को उप चुनाव आयुक्त सह झारखंड प्रभारी सुदीप जैन सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. उपायुक्तों को चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण, लोगों में इवीएम अवेयरनेस समेत अन्य बिंदुओं पर फोकस करने के निर्देश दिये. कहा कि अब चुनाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का समय आ गया है.
उन्होंने बताया कि 15-16 अक्तूबर को उप चुनाव आयुक्तों का दल झारखंड का दौरा कर सकता है. हालांकि, तिथि का निर्धारण अभी नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि उप चुनाव आयुक्तों के दल के बाद देश के मुख्य चुनाव आयुक्त समेत पूरी टीम भी झारखंड आयेगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार चौबे व अन्य अधिकारी भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version