रांची : बालू लदे ट्रक ने ऑटो में मारा धक्का, छात्रा की मौत
रांची : संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के समीप दिन के 12:30 बजे बालू लदे ट्रक (जेएच 01 एसी-2734) ने ऑटो में धक्का मार दिया़ घटना में ऑटो में सवार तिलता (रातू) स्थित गायत्री नगर निवासी मनोज प्रसाद बारी की पुत्री प्रिया कुमारी (20) गंभीर रूप से घायल हो गयी रिम्स में इलाज के दौरान उसकी […]
रांची : संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के समीप दिन के 12:30 बजे बालू लदे ट्रक (जेएच 01 एसी-2734) ने ऑटो में धक्का मार दिया़ घटना में ऑटो में सवार तिलता (रातू) स्थित गायत्री नगर निवासी मनोज प्रसाद बारी की पुत्री प्रिया कुमारी (20) गंभीर रूप से घायल हो गयी
रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़ इधर, धक्का मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा, तो पुलिस ने उसका पीछा किया़ पुलिस को पीछा करते देख चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया़ बाद में पंडरा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया़ प्रिया मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम की छात्रा थी़ वह कोचिंग क्लास के लिए रातू रोड स्थित दीपक क्लासेस में कोचिंग के लिए जा रही थी़