रांची : 10 बांस कारीगर 19 को रवाना होंगे वियतनाम

रांची : झारखंड के 10 बांस कारीगर 19 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक वियतनाम के दौरे पर रहेंगे. इनके साथ उद्योग सचिव के रविकुमार, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बोर्ड के सीइओ अजय कुमार सिंह व उपनिदेशक जॉन कोंगाड़ी जायेंगे. साथ ही चार उद्यमियों का दल भी इनके साथ जायेगा. तीन अफसर और सभी कारीगरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2019 12:43 AM
रांची : झारखंड के 10 बांस कारीगर 19 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक वियतनाम के दौरे पर रहेंगे. इनके साथ उद्योग सचिव के रविकुमार, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बोर्ड के सीइओ अजय कुमार सिंह व उपनिदेशक जॉन कोंगाड़ी जायेंगे.
साथ ही चार उद्यमियों का दल भी इनके साथ जायेगा. तीन अफसर और सभी कारीगरों का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. जबकि साथ जाने वाले उद्यमियों का खर्च वे खुद ही वहन करेंगे. बताया गया कि 10 कारीगरों में दुमका से दो, घाटशिला से एक, चकुलिया से एक, रांची से चार शामिल हैं.ये सभी हनोई (वियतनाम) स्थित बंबू क्राफ्ट विलेज का भ्रमण करेंगे. यहां आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बांस के नये उत्पाद तैयार किये जाते हैं.
दल बंबू क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का भी भ्रमण करेगा. इसके बाद सभी हो ची मिन्ह सिटी भी जायेंगे. वहां भी बंबू क्राफ्ट विलेज में स्टडी करेंगे. बताया गया कि इस दल के वापस लौटने के बाद दूसरे चरण में सरकार और बांस करीगरों को भी भेजने की तैयारी में है.

Next Article

Exit mobile version