कार व बाइक में टक्कर, दो घायल
सिकिदिरी. ओरमांझी-सिकिदिरी पथ पर कुटे के समीप एक कार (जेएच 09 एस-4720) व मोरसाइकिल (जेएच02बी -1020) के बीच टक्कर हो गयी. इसमें मोटरसाइकिल सवार कार्तिक मुंडा व सुषमा कुमारी घायल हो गये. कार्तिक मंुडा कोवालू गांव का रहनेवाला है. घायलों को ओरमांझी सीएचसी में भरती कराया गया है. घटना शनिवार की है.
सिकिदिरी. ओरमांझी-सिकिदिरी पथ पर कुटे के समीप एक कार (जेएच 09 एस-4720) व मोरसाइकिल (जेएच02बी -1020) के बीच टक्कर हो गयी. इसमें मोटरसाइकिल सवार कार्तिक मुंडा व सुषमा कुमारी घायल हो गये. कार्तिक मंुडा कोवालू गांव का रहनेवाला है. घायलों को ओरमांझी सीएचसी में भरती कराया गया है. घटना शनिवार की है.