रांची : एमएसएमइ यूनिट को ब्याज में दो प्रतिशत की छूट मिलेगी
रांची : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान (एमएसएमइ-डीआइ) और झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को जेसिया सभागार में किया गया. यह कार्यक्रम क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम पर था. कार्यक्रम में एमएसएमइ के अधिकारियों ने बताया कि एक करोड़ रुपये तक की नयी मशीन खरीदने पर […]
रांची : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान (एमएसएमइ-डीआइ) और झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को जेसिया सभागार में किया गया. यह कार्यक्रम क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम पर था.
कार्यक्रम में एमएसएमइ के अधिकारियों ने बताया कि एक करोड़ रुपये तक की नयी मशीन खरीदने पर भारत सरकार द्वारा एमएसएमइ इकाइयों को 15 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. नवंबर, 2018 के बाद जो भी एमएसएमइ यूनिट ने ऋण लिया है, उन्हें एमएसएमइ मंत्रालय की ओर से ब्याज में दो प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसे इंटरेस्ट सब्वेंशन स्कीम कहा जाता है.
एमएसएमइ के प्रभारी निदेशक पीके गुप्ता ने कहा कि इंटरेस्ट सब्वेंशन स्कीम का अधिक से अधिक लाभ उठायें. जेसिया के अध्यक्ष फिलिप मैथ्यू ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए. मौके पर अजय कुमार गिरि, रवीश कुमार, रजनीश रंजन, योगेंद्र ओझा, पवन कनोइ, रवि टिबड़ेवाल, यशोवर्द्धन, कमल अग्रवाल, विवेक बाग्ला, मुकेश तनेजा आिद मौजूद थे.
रांची : झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) और नियोफ्रूशन के तत्वावधानमें शुक्रवार को जेसिया सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय डिजिटाइजेशन एंड इट्स इंपैक्ट आॅन बिजनेस ऑफ एसएमइ था.
नियोफ्रूशन, अहमदाबाद के वरिष्ठ अधिकारी एलके पाठक एवं एपी जोशी ने कहा कि उद्योग आधारित डाटा का उचित प्रयोग करके हम अपनी क्षमता एवं उपयोगिता को बढ़ा सकते हैं. मौके पर फिलिप मैथ्यू, अरुण खेमका, बिनोद नेमानी, अंजय पचेरीवाला, रणधीर शर्मा, निशांत प्रकाश, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.