रांची : सोशल मीडिया के दम पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव : नंद किशोर
रांची : सोशल मीडिया जनता से जुड़ने का एक सरल माध्यम है, इसकी उपयोगिता अगर सकारात्मक रूप से होगी, तो निश्चित रूप से यह पार्टी के लिए लाभदायक होगी. रिम्स ऑडिटोरियम में अायोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला में यह बातें झारखंड विधानसभा चुनाव-सह-प्रभारी नंद किशोर यादव ने कहीं. उन्होंने […]
रांची : सोशल मीडिया जनता से जुड़ने का एक सरल माध्यम है, इसकी उपयोगिता अगर सकारात्मक रूप से होगी, तो निश्चित रूप से यह पार्टी के लिए लाभदायक होगी.
रिम्स ऑडिटोरियम में अायोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला में यह बातें झारखंड विधानसभा चुनाव-सह-प्रभारी नंद किशोर यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश में टेक्नोलॉजी बढ़ रही है विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया एक अहम भूमिका निभा सकता है.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने पूरे प्रदेश से आए जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और सभी सोशल मीडिया संयोजकों से कहा कि आज का दौर सोशल मीडिया का है, पार्टी के नीति और सिद्धांतों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए इसे एक प्लेटफार्म की तरह इस्तेमाल करें. गुजरात के पंकज शुक्ला, देवांग दवे, राहुल अवस्थी सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया.