टेंट सिटी : गुजरात की टेंट सिटी में शुक्रवार से राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ. इसमें झारखंड ने पूरे राज्य में एक टैरिफ लागू करने की मांग की. राज्य के सात जिलों में डीवीसी और अन्य जिलों में जेबीवीएनएल बिजली आपूर्ति करता है.
डीवीसी की बिजली प्रति यूनिट सस्ती है. वहीं, जेबीवीएनएल दूसरों से बिजली खरीद कर वितरण करता है, इस कारण उसकी लागत अधिक है. झारखंड के अधिकारी ने पूरे राज्य में एक टैरिफ तय करने, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पुराने नेटवर्क सिस्टम को बदलने व सौर ऊर्जा के विकास के लिए केंद्रीय मदद की मांग की