जेवरात व सामान की चोरी
कुडू (लोहरदगा). कुडू थाना से सटे बाजारटांड़ के एक घर से अज्ञात अपराधियों ने सेंधमारी करते हुए नकद 25 हजार सहित लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा ले गये. घर की मालकीन मुन्नी देवी ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति घर का दरवाजा बंद कर सो गये थे. सुबह जब जगे तो पिछवाड़े […]
कुडू (लोहरदगा). कुडू थाना से सटे बाजारटांड़ के एक घर से अज्ञात अपराधियों ने सेंधमारी करते हुए नकद 25 हजार सहित लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा ले गये. घर की मालकीन मुन्नी देवी ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति घर का दरवाजा बंद कर सो गये थे. सुबह जब जगे तो पिछवाड़े का दरवाजा खुला हुआ था. घर के अंदर बक्सा में रखे 25 हजार रुपये नकद साथ में सोने एवं चांदी के जेवरात बक्सा तोड़ कर अपराधी ले गये. इस संबंध में कुडू पुलिस को सुबह सात बजे घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.