विहंगम योग की बैठक आज

मेदिनीनगर. ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान की पलामू जिला शाखा की बैठक रविवार को आहूत की गयी है. स्टेशन रोड स्थित गोविंद भवन में सुबह 10 बजे से बैठक होगी. यह जानकारी संत समाज के जिला संयोजक ललित कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 12 से 14 अगस्त तक धनबाद के मैथन स्थित गोगदा मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 6:00 PM

मेदिनीनगर. ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान की पलामू जिला शाखा की बैठक रविवार को आहूत की गयी है. स्टेशन रोड स्थित गोविंद भवन में सुबह 10 बजे से बैठक होगी. यह जानकारी संत समाज के जिला संयोजक ललित कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 12 से 14 अगस्त तक धनबाद के मैथन स्थित गोगदा मैदान में विहंगम योग के प्रणेता महर्षि सदाफल देव जी महाराज की जयंती मनायी जा रही है. जयंती कार्यक्रम को लेकर बैठक में विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में जिला व प्रखंड स्तर के सेवा प्रभारियों के अलावा उपदेष्टा, आश्रम प्रतिनिधि व अन्य भक्त भाग लेंगे.कवि सम्मेलन सह मुशायरा आजमेदिनीनगर. संस्कार भारती द्वारा संत तुलसीदास की जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया है. रविवार को आर्य समाज मंदिर परिसर में दोपहर दो बजे से सावन की फुहार विषय पर कवि सम्मेलन सह मुशायरा होगा. इसमें पलामू के साहित्यकार, कवि, शायर भाग लेंगे. यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष हरिवंश प्रभात व सचिव प्रियरंजन पाठक ने दी.

Next Article

Exit mobile version