रांची : मानदेय और समायोजन को लेकर जुटे साक्षरता कर्मी, रैली निकाली

राज्य के साक्षरता कर्मी मांगों को लेकर कर रहे हैं आंदोलन रांची : राज्य के साक्षरता कर्मियों ने मांगों को लेकर शनिवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया. राज्य के साक्षरता कर्मी मोरहाबादी में जमा हुए और वहां से रैली की शक्ल में रेडियम रोड व कचहरी चौक होते हुए जाकिर हुसैन पार्क के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2019 1:36 AM
राज्य के साक्षरता कर्मी मांगों को लेकर कर रहे हैं आंदोलन
रांची : राज्य के साक्षरता कर्मियों ने मांगों को लेकर शनिवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया. राज्य के साक्षरता कर्मी मोरहाबादी में जमा हुए और वहां से रैली की शक्ल में रेडियम रोड व कचहरी चौक होते हुए जाकिर हुसैन पार्क के समक्ष धरना दिया.
संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य के साक्षरता कर्मी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. इससे पूर्व कर्मियों ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया था. उन्होंने कहा कि मानदेय भुगतान को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी थी. सभी जिलों द्वारा जानकारी नहीं भेजे जाने के कारण मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
लग गया था ट्रैफिक जाम
साक्षरता कर्मचारियों के द्वारा रैली निकाले जाने के कारण शहर में कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जिसके कारण वाहन चालक काफी परेशान रहे. यातायात दुरुस्त करने में ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
संघ की मुख्य मांगों में साक्षरता कर्मियों के बकाया मानदेय का भुगतान जल्द करना, कर्मियों को सरकार के अन्य कार्यक्रमों में समायोजित करना, न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय का निर्धारण करना और शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों पर कर्मियों को नियुक्त करना शामिल हैं.
धरना के बाद कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के अवर सचिव राममूर्ति सिंह को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा. मांग पूरी नहीं होने पर साक्षरता कर्मी 17 व 18 अक्तूबर को सभी जिला मुख्यालय में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देंगे. इसके बाद 21 अक्तूबर तक सत्ताधारी दल के विधायक आवास के समक्ष धरना देंगे.