रेड़मा ठाकुरबाड़ी में धूमधाम से हुई रामायण पूजा

मेदिनीनगर. रांची रोड रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में रामायण पूजा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मंदिर विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने की. उन्होंने कहा कि ठाकुरबाड़ी में प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के अवसर पर स्वर्गीय लव ठाकुर की स्मृति में रामायण पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. इसके अलावा श्रीराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 6:00 PM

मेदिनीनगर. रांची रोड रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में रामायण पूजा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मंदिर विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने की. उन्होंने कहा कि ठाकुरबाड़ी में प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के अवसर पर स्वर्गीय लव ठाकुर की स्मृति में रामायण पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. इसके अलावा श्रीराम चरित मानस पाठ महायज्ञ, भागवत गीता ज्ञान सप्ताह, दुर्गा पूजा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते हैं. इस तरह के आयोजन से समाज के लोगों को ईश्वर के प्रति आस्था प्रगाढ़ होती है. ईश्वर के भजन के बिना जीवन बेकार है. इस अवसर पर व्यास राधाकृष्ण व उनके सहयोगी कलाकारों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता छोटू तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने किया. इसे सफल बनाने में संरक्षक अजय तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, प्रमोद ठाकुर, सोनू सिंह, संदीप विश्वकर्मा, लल्लू सिंह, बसंत तिवारी सहित कई लोग सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version