गुरु गोष्ठी क ा आयोजन
केतार(गढ़वा). प्रखंड संसाधन केंद्र केतार में बीपीओ संतोष दुबे की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएमसी के पुनर्गठन को लेकर तिथि का निर्धारण किया गया. साथ ही उपस्थित शिक्षकों को पांच से सात अगस्त तक पुनर्गठन […]
केतार(गढ़वा). प्रखंड संसाधन केंद्र केतार में बीपीओ संतोष दुबे की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएमसी के पुनर्गठन को लेकर तिथि का निर्धारण किया गया. साथ ही उपस्थित शिक्षकों को पांच से सात अगस्त तक पुनर्गठन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बीपीओ श्री दुबे ने वर्ग तीन से आठ तक बच्चों का नामांकन अभियान तेज करने व मध्याह्न भोजन में गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं देने पर कार्रवाई हो सकती है. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष वैद्य, मुन्ना पासवान, उदय पाल, श्यामलाल सिंह आदि उपस्थित थे.