आयुष्मान भारत योजना में रांची जिला राज्य में अव्वल

रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत रांची जिला ने एक बार बेहतर प्रदर्शन किया है. लाभुकों के रजिस्ट्रेशन के मामले में रांची जिला पहले स्थान पर है. योजना के तहत अब तक सात लाख 11 हजार 545 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. दूसरे स्थान पर धनबाद और तीसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2019 1:53 AM
रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत रांची जिला ने एक बार बेहतर प्रदर्शन किया है. लाभुकों के रजिस्ट्रेशन के मामले में रांची जिला पहले स्थान पर है. योजना के तहत अब तक सात लाख 11 हजार 545 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. दूसरे स्थान पर धनबाद और तीसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम है.
मुफ्त बन रहा गोल्डेन कार्ड : आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रज्ञा केंद्र से निःशुल्क गोल्डेन कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गयी है. इसमें किसी तरह की समस्या आने पर लोग मोबाइल नंबर 9905315600 पर संपर्क कर सकते हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले आयुष्मान भारत योजना का लाभ लाभुकों को देने के मामले में रांची सदर अस्पताल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. यह राज्य में पहले, जबकि देश के में दूसरे स्थान पर था.

Next Article

Exit mobile version