ओके….दुर्घटना में दो छात्र घायल

2जीडब्ल्यूपीएच11- प्रदीप सिंह 2जीडब्ल्यूपीएच12- नंदू कोरवा रंका(गढ़वा). अनुसूचित जनजाति आवासीय उवि के छात्र अपनी शिकायत को लेकर उपायुक्त से मिलने गढ़वा आ रहे थे. लेकिन दुर्भाग्यवश वे जिस गाड़ी से आ रहे थे, वह गाड़ी जब रंका-गढ़वा मुख्य पथ के बीच लक्ष्मीबांध के जंगल से गुजर रही थी, इसी बीच जंगल की ओर से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 6:00 PM

2जीडब्ल्यूपीएच11- प्रदीप सिंह 2जीडब्ल्यूपीएच12- नंदू कोरवा रंका(गढ़वा). अनुसूचित जनजाति आवासीय उवि के छात्र अपनी शिकायत को लेकर उपायुक्त से मिलने गढ़वा आ रहे थे. लेकिन दुर्भाग्यवश वे जिस गाड़ी से आ रहे थे, वह गाड़ी जब रंका-गढ़वा मुख्य पथ के बीच लक्ष्मीबांध के जंगल से गुजर रही थी, इसी बीच जंगल की ओर से एक हिरण उस गाड़ी पर आ गया. इसमें प्रदीप सिंह व नंदू कोरवा नामक दो छात्र घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

Next Article

Exit mobile version