रांची : सरकार ने राज्य को लूटा : बाबूलाल मरांडी
रांची/तोरपा : विकास का दावा करनेवाली राज्य की डबल इंजन की सरकार ने विकास तो नहीं किया, परंतु यहां के लोगों को लूटने व लुटवाने का काम जरूर किया. अब चुनाव करीब है, तो मुख्यमंत्री विकास का दावा कर लोगों को ठगने के लिए जगह-जगह घूम रहे हैं. राज्य की जनता उनके बहकावे में न […]

रांची/तोरपा : विकास का दावा करनेवाली राज्य की डबल इंजन की सरकार ने विकास तो नहीं किया, परंतु यहां के लोगों को लूटने व लुटवाने का काम जरूर किया.
अब चुनाव करीब है, तो मुख्यमंत्री विकास का दावा कर लोगों को ठगने के लिए जगह-जगह घूम रहे हैं. राज्य की जनता उनके बहकावे में न आये. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. उन्होंने शनिवार को तोरपा प्रखंड के तपकारा में जनादेश यात्रा की शुरुआत की.
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 900 करोड़ हाथी उड़ाने में खर्च कर दिया गया. दावा किया गया था कि नये-नये उद्योग-धंधे खुलेंगे. लोगों को रोजगार मिलेगा. परंतु इस राज्य में उद्योग-धंधे बंद हो गये. अकेले जमशेदपुर में 500 से अधिक उद्योग बंद हो गये. राज्य में किसानों को न तो समय पर खाद मिल रहा है, न ही बीज. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है.
वहां पढ़ाई नहीं होती है. खूंटी की चर्चा करते उन्होंने कहा कि यहां के लोग अपनी जमीन बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है. झाविमो की सरकार बनी, तो देशद्रोह के मुकदमे को समाप्त कर दिया जायेगा.