Advertisement
एक ही इंजेक्शन की दो कीमतें, 25 लाख रुपये की दवा फ्रीज
रांची : औषधि निदेशालय ने रामेश्वरम कॉलोनी, बरियातू निवासी एक स्टॉकिस्ट के करीब 25 लाख रुपये का इंजेक्शन फ्रीज कर दिया है. दवाअों की कीमत भ्रामक रहने के आरोप में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट-1940 की धारा नौ (सी) के तहत यह कार्रवाई की गयी है. इसे एक्ट की धारा 18 का भी उल्लंघन माना गया […]
रांची : औषधि निदेशालय ने रामेश्वरम कॉलोनी, बरियातू निवासी एक स्टॉकिस्ट के करीब 25 लाख रुपये का इंजेक्शन फ्रीज कर दिया है. दवाअों की कीमत भ्रामक रहने के आरोप में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट-1940 की धारा नौ (सी) के तहत यह कार्रवाई की गयी है. इसे एक्ट की धारा 18 का भी उल्लंघन माना गया है और स्टॉकिस्ट को एक्ट की धारा 22(1)(सी) के तहत निर्देश दिया गया है कि वह दवाअों के फ्रीज किये जाने की तारीख (तीन अक्तूबर) से अगले 20 दिन तक इनका वितरण नहीं करेगा.
प्रभात खबर में एक अक्तूबर को ‘दवा कंपनियां ही तैयार करती हैं अस्पतालों के मुनाफे का प्लान’ शीर्षक से छपी खबर के आधार पर तीन अक्तूबर को कार्रवाई कर संबंधित अौषधि निरीक्षक ने निदेशालय को रिपोर्ट दे दी है.
फ्रीज किये गये इंजेक्शन में टिजेफिक प्लस व टिजेफिक (470 यूनिट), फॉस्फोसाइड व फॉस्फोफिक (60 यूनिट) और ग्यूफिकल प्लस व ग्यूफिकल (460 यूनिट) इंजेक्शन शामिल हैं. गौरतलब है कि कंपनी व अस्पताल कीमतों में भारी अंतर का नाजायज लाभ उठाते हैं. हालांकि निदेशालय ने संबंधित दवाअों के खरीदार आठ अस्पतालों को चिह्नित तो किया है, पर अभी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
अौषधि निदेशालय ने दवाअों का वितरण 20 दिन रोका
कंपोजिशन एक ही, पर कीमत में भारी अंतर
एक ही कंपोजिशन वाले इन इंजेक्शन की कीमत में भारी अंतर है. टिजेफिक प्लस की कीमत 3,619 रुपये और इसी कंपोजिशन की टिजेफिक की कीमत 1,089 रुपये प्रति यूनिट है. फॉस्फोसाइड की कीमत 4,499 रुपये और इसी कंपोजिशन की फॉस्फोफिक की कीमत 1,999 रुपये प्रति यूनिट है. ग्यूफिकल प्लस की कीमत 6,393 रुपये और इसी कंपोजिशन की ग्यूफिकल की कीमत 2,196 रुपये प्रति यूनिट है.
कंपनी पर होगी कार्रवाई
अौषधि निदेशालय ने फ्रीज किये गये इंजेक्शन की कीमत के संबंध में इसकी निर्माता कंपनियों से स्पष्टीकरण मांगा है. पूछा गया है कि एक ही कंपोजिशन व मात्रा वाले इन इंजेक्शन की कीमत में भारी अंतर क्यों है? जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर एक्ट के मुताबिक आगे कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement