रांची :नियमित बिजली देने में भाजपा सरकार विफल : कांग्रेस
रांची : प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि राज्य को जीरो पावर कट व नियमित बिजली देने में रघुवर सरकार विफल हो चुकी है. पावर कट की समस्या से आम लोग, व्यापारी, उद्यमी सभी परेशान हैं. भाजपा सरकार को जनता की परेशानियों से सरोकार नहीं है. राजधानी की स्थिति देख कर राज्य […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि राज्य को जीरो पावर कट व नियमित बिजली देने में रघुवर सरकार विफल हो चुकी है. पावर कट की समस्या से आम लोग, व्यापारी, उद्यमी सभी परेशान हैं. भाजपा सरकार को जनता की परेशानियों से सरोकार नहीं है. राजधानी की स्थिति देख कर राज्य के अन्य हिस्सों का अंदाजा लगाया जा सका है.
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि रघुवर सरकार जेबीवीएनएल की कार्यप्रणाली पर नियंत्रण खो चुकी है. बिजली की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद भी हजारों करोड़ का घाटा देकर राज्य की जनता, व्यापारियों व उद्योगों को बिजली के लिए त्रहिमाम करने को मजबूर कर दिया गया है. जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी.