राज्यभर में 339 एंबुलेंस का संचालन किया शुरू

रांची : निजी आपातकालीन चिकित्सा प्रदाता जिगित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड ने राज्य के सभी 339 एंबुलेंस (108) का संचालन शुरू कर दिया है. करीब 10 दिन पहले 20 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस के अॉन रोड हो जाने के बाद 108 एंबुलेंस की कुल संख्या 339 हो गयी है. इनमें 40 एएलएस तथा 289 बेसिक लाइफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2019 5:59 AM
रांची : निजी आपातकालीन चिकित्सा प्रदाता जिगित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड ने राज्य के सभी 339 एंबुलेंस (108) का संचालन शुरू कर दिया है. करीब 10 दिन पहले 20 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस के अॉन रोड हो जाने के बाद 108 एंबुलेंस की कुल संख्या 339 हो गयी है. इनमें 40 एएलएस तथा 289 बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) हैं. इसके अलावा नेशनल हाइवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएअाइ) के 10 एएलएस एंबुलेंस का संचालन भी जिकित्जा के ही जिम्मे है.
ये एंबुलेंस राज्य के सभी 24 जिलों में तैनात हैं. जिलों को प्रति लाख की आबादी पर एक एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. निविदा में सफलता के बाद जिकित्जा ने सितंबर 2017 में अपनी सेवा शुरू की. एंबुलेंस के संचालन के लिए डोरंडा में 24 घंटे व सातों दिन चलने वाला एक कंट्रोल रूम है, जहां 62 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
अब तक 2.90 लाख मरीजों को मिला लाभ
संचालन शुरू होने के बाद से अब तक राज्य भर में 2.90 लाख इमरजेंसी मामलों में मरीजों को 108 एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया है.
हर रोज करीब 700 मरीजों को यह सुविधा मिलती है. जिकित्जा के जरिये करीब 1800 कर्मियों को रोजगार मिला है. जबकि इसके ऑपरेशंस व कॉल सेंटर में 75 कर्मचारी अपनी सेवा देते हैं. जिगित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड, सुमित बसु ने कहा कि एंबुलेंस सेवा को कामयाब बनाने में राज्य सरकार की एजेंसियों का हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version