रांची : दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी जितेंद्र मदान व उनके स्टाफ महेश चंद्रा से शुक्रवार को मेन रोड में 37,500 रुपये लूट के मामले में पकड़े गये अपराधी अब्बास उर्फ बबन को हिंदपीढ़ी थाने ने रविवार को जेल भेज दिया है.
अब्बास हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड का निवासी है. इसके सहयोगी सलमान अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. एकरा मस्जिद के पास लोगों ने अब्बास को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था.
इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने छापेमारी की. साथ ही घटना में प्रतिनियुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, एक रिवाल्वर व दो कारतूस बरामद किया है.