एजेंसियां, चंडीगढ़हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा हाल ही में की गयी विवादास्पद नियुक्तियों को रद्द करने की भाजपा की मांग पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने भूपिंदर सिंह सरकार से जवाब मांगा है. हरियाणा राजभवन के अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने राज्यपाल को 30 जुलाई को ज्ञापन सौंपा था, जिसे राज्य सरकार के पास टिप्पणी के लिए भेज दिया गया था. राज्य सरकार से 15 दिन के भीतर अपनी टिप्पणी देने के लिए कहा गया था. नव नियुक्त राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में भाजपा ने राज्य के दो सूचना आयुक्तों और हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के तीन आयुक्तों की नियुक्तियों को अवैध और असंवैधानिक बताते हुए उन्हें रद्द करने की मांग की थी. 28 जुलाई को नये राज्यपाल के पद संभालने के एक घंटे बाद ही हुड्डा ने इन अधिकारियों को शपथ दिलवा कर विवाद को जन्म दे दिया था. हुड्डा सरकार पर नियमों और पर्याप्त प्रक्रियाओं का पालन न करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा था, ‘संविधान के अनुसार, नियुक्ति पत्र शपथ दिलाने से पहले जारी किये जाने चाहिए, लेकिन हुड्डा सरकार ने इसकी परवाह ही नहीं की.’ जिन लोगों को हरियाणा के सेवा का अधिकार आयोग में आयुक्त पद की शपथ दिलायी गयी, उनमें पहले सेवानिवृत्ति ले लेने वाले आइएएस अधिकारी सरबन सिंह, आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी और पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट में न्यायाधीश के पति अमर सिंह और हरियाणा के महाधिवक्ता कार्यालय में तैनात रहे सुनील कात्याल शामिल हैं.
विवादास्पद नियुक्तियों पर राज्यपाल ने की हुड्डा सरकार से पूछताछ
एजेंसियां, चंडीगढ़हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा हाल ही में की गयी विवादास्पद नियुक्तियों को रद्द करने की भाजपा की मांग पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने भूपिंदर सिंह सरकार से जवाब मांगा है. हरियाणा राजभवन के अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने राज्यपाल को 30 जुलाई को ज्ञापन सौंपा था, जिसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement