रांची : आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय को लेकर बैठक 16 को

रांची : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की मानदेय वृद्धि सहित अन्य मुद्दों पर 10 अक्तूबर को होनेवाली बैठक नहीं हो सकी थी. सरकार की अोर से बैठक के लिए गठित समिति के एक सदस्य अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण यह बैठक टाल दी गयी थी. अब इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 1:05 AM
रांची : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की मानदेय वृद्धि सहित अन्य मुद्दों पर 10 अक्तूबर को होनेवाली बैठक नहीं हो सकी थी. सरकार की अोर से बैठक के लिए गठित समिति के एक सदस्य अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण यह बैठक टाल दी गयी थी. अब इसके लिए 16 अक्तूबर नयी तिथि निर्धारित की गयी है. बैठक शाम चार बजे से होगी.
उधर, इसी दिन 16 अक्तूबर को ही शाम पांच बजे से कल्याण सह समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी की अध्यक्षता में एक बैठक उनके सचिवालय कक्ष में होनी है. इसमें विभागीय सचिव डॉ अमिताभ कौशल भी उपस्थित रहेंगे. इसमें आंगनबाड़ी कर्मियों की हड़ताल के दौरान सरकार की अोर से जारी चेतावनी के बाद कई जिलों में चयन मुक्त की गयी आंगनबाड़ी कर्मियों को सेवा में वापस लेने पर निर्णय होगा.

Next Article

Exit mobile version