19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तावेज बदल कर रांची में 200 एकड़ भूमि की हेराफेरी

शकील अख्तर रांची : फाॅरेंसिक लैब ने वर्ष 1969 के वॉल्यूम नंबर 23 के दस्तावेज बदलने की पुष्टि की है. मूल दस्तावेज हटा कर उसके बदले रजिस्ट्री कार्यालय में नकली दस्तावेज रख कर माफिया ने 200 एकड़ से अधिक जमीन की खरीद-बिक्री की. इसमें से 150 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री सिर्फ सुमित्रा देवी, पार्वती, सावित्री […]

शकील अख्तर
रांची : फाॅरेंसिक लैब ने वर्ष 1969 के वॉल्यूम नंबर 23 के दस्तावेज बदलने की पुष्टि की है. मूल दस्तावेज हटा कर उसके बदले रजिस्ट्री कार्यालय में नकली दस्तावेज रख कर माफिया ने 200 एकड़ से अधिक जमीन की खरीद-बिक्री की. इसमें से 150 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री सिर्फ सुमित्रा देवी, पार्वती, सावित्री देवी, पदमावती के नाम पर की गयी है.
जिला प्रशासन द्वारा भेजे दस्तावेज की जांच के बाद फाॅरेंसिक लैब ने 1969 के वॉल्यूम नंबर 23 में हेराफेरी करने की पुष्टि की है. इससे पहले 1966 के वॉल्यूम नंबर 25 में हेराफेरी करने की पुष्टि की जा चुकी है. वॉल्यूम संख्या 23 से संबंधित फाॅरेंसिक रिपोर्ट और रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये फिंगर प्रिंट रजिस्टर के मिलान से दस्तावेज बदलने की पुष्टि हुई है.
जिले में सक्रिय जमीन माफिया ने रजिस्ट्री ऑफिस में रखे गये असली डीड को बदल कर फर्जी डीड रख दिया. इस फर्जी डीड पर असली डीड का नंबर लिखा. साथ ही फर्जी डीड में विक्रेता का मनमाना नाम लिख कर अपने किसी खास आदमी के नाम पर जमीन की खरीद दिखायी. इसके बाद इस जमीन को अलग-अलग लोगों के बेच दिया गया.
वॉल्यूम 23 का दस्तावेज बदल कर खरीद बिक्री का ब्योरा
विक्रेता खरीदार गांव खाता क्षेत्रफल
नसीरुद्दीन समुित्रा देवी पुंदाग 383 8.07 एकड़
एलएम नाथ शाहदेव सुमित्रा देवी पुनदाग 383 25.00 एकड़
अवध नारायण चौधरी सुमित्रा देवी रातू 03 6.35 एकड़
संतोख तेली सावित्री देवी पुंदाग 120 1.10 एकड़
अवध नारायण चौधरी सुमित्रा देवी रातू 426 9.57 एकड़
महादेव साहू सावित्री देवी बाजरा 119 37.70 एकड़
तुसली साहू सुमित्री देवी गुटुवा 118 2.35 एकड़
रामसति भगत पदमाती देवी इरिंडा 20 0.75 एकड़
समब्रित साहू सुमित्रा देवी बाजरा 119 6.16 एकड़
संतोख साहू सुमित्रा देवी सिमलिया 01 10.02 एकड़
जगतू साहू सावित्री देवी पुंदाग 101 4.78 एकड़
नसीरुद्दीन सुमित्रा व सावित्री देवी 383 11.68 एकड़
नेजामुद्दीन सुमित्रा देवी हेहल 09 3.38 एकड़
सोहर साहू सुमित्रा देवी पुंदाग 256 2.83 एकड़
सोहर साहू सावित्री देवी पुंदाग 101 2.37 एकड़
अमृत सावित्री देवी पुंदाग 46 1.30 एकड़
नंदू तिर्की सुमित्रा देवी पुंदाग 65 1.34 एकड़
तेतर साहू सावित्री देवी पुंदाग 43 2.08
नकुल लाल साहू सावित्री देवी पुंदाग 141 5.21
एसके सुहानी सुमित्री देवी पुंदाग 279 2.46
जमीन माफिया ने रजिस्ट्री ऑफिस में रखे गये
असली डीड को बदल कर फर्जी डीड रख दिया
उदाहरण-1
जमीन माफिया ने 1969 के वॉल्यूम नंबर 23 के असली डीड नंबर 877 (दिनांक 24 जनवरी 1969) को बदल कर नकली डीड रखा. इस नकली डीड में यह दिखाया गया कि नसीरुद्दीन ने पुंदाग के खाता नंबर 383 के प्लॉट नंबर 30, 33, 413, 523, 1043, 1127, 2133 और 2135 की 8.07 एकड़ जमीन सुमित्रा देवी से बेची. फिंगर प्रिंटर रजिस्टर से मिलान करने पर यह पाया गया कि असली डीड नंबर 877 में जमीन मालिक नसीरुद्दीन नहीं बल्कि कैला उरांव है. इस तरह जमीन माफिया ने कैला के असली डीड के नंबर का इस्तेमाल कर 8.07 एकड़ भूमि सुमित्रा के नाम पर बिक्री दिखा दी.
उदाहरण-2
माफिया ने 1969 के वॉल्यूम नंबर 23 के असली डीड नंबर 2433 को बदला. वॉल्यूम से इस असली डीड को हटा कर उसके बदले नकली डीड बना कर रखा. नकली डीड में जमीन मालिक नसीरुद्दीन को दिखाया.
इसका भी उल्लेख किया कि नसीरुद्दीन ने खाता नं 383 के प्लॉट नंबर 100, 172, 518 व 406 की कुल 11.68 एकड़ जमीन सुमित्रा व सावित्री देवी को बेची. फिंगर प्रिंट रजिस्टर से मिलान करने पर पाया गया कि असली डीड नंबर 2433 में जमीन के मालिक कैला लोहार, सोहन लोहार हैं. इस तरह माफिया ने सोहन लोहार के असली डीड नंबर का इस्तेमाल कर सावित्री और सुमित्रा के नाम जमीन की बिक्री दिखा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें