सरकार ने स्फूर्ति योजना अधिसूचित की
नयी दिल्ली. सरकार ने परंपरागत उद्योगांे के पुनरुत्पादन के लिए कोष (स्फूर्ति) को संशोधित नियमों के साथ अधिसूचित कर दिया है. यह 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में जारी रहेगी. आधिकारिक बयान के अनुसार, पहले चरण में देश में 71 संकुलों का विकास किया जायेगा, जिसमें 149.44 करोड़ रुपये का खर्च होगा. इसके अनुसार, 12वीं योजना […]
नयी दिल्ली. सरकार ने परंपरागत उद्योगांे के पुनरुत्पादन के लिए कोष (स्फूर्ति) को संशोधित नियमों के साथ अधिसूचित कर दिया है. यह 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) में जारी रहेगी. आधिकारिक बयान के अनुसार, पहले चरण में देश में 71 संकुलों का विकास किया जायेगा, जिसमें 149.44 करोड़ रुपये का खर्च होगा. इसके अनुसार, 12वीं योजना अवधि में 800 संकुलों का प्रस्ताव है, जिसके लिए धन सरकार व एशियाई विकास बैंक से जुटाया जायेगा. सूक्ष्म, लघु एवं मंझोला उद्योग (एमएसएमइ) मंत्रालय ने यह योजना 2005 में शुरू की थी. सरकार ने कुल 97.25 करोड़ रुपये के योजना व्यय के साथ खादी, ग्राम व नारियल रेशा क्षेत्रांे के विकास के लिए 100 क्लस्टर विकसित करने की स्फूर्ति योजना पेश की थी. इस योजना के तहत उत्पादन उपकरणांे को बदलने के लिए मदद, सामान्य सुविधा केंद्रांे (सीएफसी) की स्थापना, उत्पाद विकास, गुणवत्ता सुधार, विपणन मंे सुधार, प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण शामिल है.