विदेशी पूंजी भंडार 2.7 अरब डॉलर बढ़ा

एजेंसियां, नयी दिल्लीदेश का विदेशी पूंजी भंडार 25 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 2.7143 अरब डॉलर बढ़ कर 320.564 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,353.4 अरब रु पये के बराबर है. रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली. विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 6:01 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीदेश का विदेशी पूंजी भंडार 25 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 2.7143 अरब डॉलर बढ़ कर 320.564 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,353.4 अरब रु पये के बराबर है. रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली. विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह में 2.7332 अरब डॉलर बढ़ कर 293.7842 अरब डॉलर हो गया, जो 17,743.8 अरब रु पये के बराबर है. बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होनेवाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. इस अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.6349 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,240 अरब रु पये के बराबर है. इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.36 करोड़ डॉलर घट कर 4.4376 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 266.9 अरब रु पये के बराबर है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य इस अवधि में 53 लाख डॉलर घट कर 1.7073 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 102.7 अरब रु पये के बराबर है.

Next Article

Exit mobile version