‘चरनदास चोर’ का मंचन आज
प्राख्यात रंगकर्मी हबीब तनवीर द्वारा लिखित पूर्णकालिन नाटक ‘चरनदास चोर’ का मंचन रविवार को किया जायेगा. यह मारवाड़ी कॉलेज के विवेकानंद प्रेक्षागृह में होगा. इस नाटक का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक संजय लाल ने किया है. रांची के रंगमंच के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी एक नाटक में मंच और […]
प्राख्यात रंगकर्मी हबीब तनवीर द्वारा लिखित पूर्णकालिन नाटक ‘चरनदास चोर’ का मंचन रविवार को किया जायेगा. यह मारवाड़ी कॉलेज के विवेकानंद प्रेक्षागृह में होगा. इस नाटक का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक संजय लाल ने किया है. रांची के रंगमंच के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी एक नाटक में मंच और मंच पार्श्व मिला कर कुल साठ कलाकार शामिल होंगे. इस नाटक को देखने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है. नाटक प्रस्तुति का संगीत संयोजन अजीत श्रीवास्तव और धर्मेंद्र कश्यप ने किया है. लाइट डिजाइन दीपक चौधरी का है और कोरियोग्राफी मुकेश कुमार ने की है. इस नाटक के रिर्सोस पर्सन हारेन ठाकुर हैं.