विपक्ष के बीच गठबंधन नहीं, ठगबंधन है : भाजपा
रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ बिना इंजन का विपक्षी गठबंधन. यह गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन है. श्री शाहदेव ने कहा कि सरकार ने सभी को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर […]
रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ बिना इंजन का विपक्षी गठबंधन. यह गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन है.
श्री शाहदेव ने कहा कि सरकार ने सभी को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर झारखंडवासियों को स्वावलंबी बनाया है. एक ओर मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को 11 हजार से 31 हजार तक मानदेय दिया़
वहीं, दूसरी ओर झारखंड इकलौता ऐसा राज्य बना जहां सरकार किसानों की फसल बीमा का प्रीमियम भी भरती है़ इसी वजह से राजनीतिक संस्कृति बदली है़ परिवारवाद, तुष्टीकरण और क्षेत्रीयता की राजनीति समाप्त हो गयी है़ मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे़