जल, जंगल व जमीन हमारी पहचान : शिबू
रांची/गोइलकेरा : गोइलकेरा के हाट मैदान में सोमवार को जंगल आंदोलन के प्रणेता शहीद देवेंद्र माझी की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम शिबू सोरेन थे. उन्होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन हमारी पहचान है. इसकी रक्षा करें. झामुमो ने आदिवासी मूलवासियों के अस्तित्व की रक्षा के […]
रांची/गोइलकेरा : गोइलकेरा के हाट मैदान में सोमवार को जंगल आंदोलन के प्रणेता शहीद देवेंद्र माझी की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम शिबू सोरेन थे. उन्होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन हमारी पहचान है. इसकी रक्षा करें. झामुमो ने आदिवासी मूलवासियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष किया और झारखंड अलग राज्य का निर्माण कराया.
चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि झारखंड अलग राज्य स्थानीय लोगों के विकास के लिए बना है, लेकिन रघुवर दास की कृपा से यहां बाहरी राज कर रहे हैं. मौके पर चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा व सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने भी विचार व्यक्त किये.
इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, दीपक प्रधान, अकबर खान, गणेश बोदरा, मरियम चेरोवा, दिनेश हांसदा, वन बिहारी प्रधान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में आनेवाले ग्रामीण आज भी विधायक जोबा माझी को उपहार में कपड़े, चावल व पैसे देते हैं. परंपरा के अनुसार देवेंद्र माझी की पुण्यतिथि पर उन्हें उपहार में कपड़े, अनाज व पैसे दिये गये.
भाजपा के विकास का दावा सिर्फ ढकोसला : हेमंत
मसलिया (दुमका). झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने सोमवार को मसलिया प्रखंड के मुर्गी मोड़ में एक जनसभा में रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 16 साल में भाजपा ने जो विकास किया है, उससे चौगुना विकास मात्र 14 महीने के उनके कार्यकाल में हुआ था.
हेमंत ने मुर्गी मोड़ व घांसीमारनी गांव में जनसभा करने के बाद प्रखंड के बड़ाचापुड़िया गांव में कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया. सभा में मसलिया प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव टुडू, सचिव असित वरण गोलदार, जिला सचिव शिव कुमार बास्की, षष्ठी पद नंदी, सुरेश बास्की आदि मौजूद थे.