कार्य में पारदर्शिता लाकर सीसीएल कर रहा जागरूक

रांची : सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2019 के तहत सोमवार को सीसीएल मुख्यालय के एचआरडी विभाग में कार्यशाला आयोजित की गयी. इस मौके पर सीसीएल के सीवीओ एके श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी अपने संगठन के भीतर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर (एसओपी ) के माध्यम से पारदर्शिता तथा एकरूपता लाकर अपने कर्मियों को जागरूक कर रही है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 8:02 AM

रांची : सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2019 के तहत सोमवार को सीसीएल मुख्यालय के एचआरडी विभाग में कार्यशाला आयोजित की गयी. इस मौके पर सीसीएल के सीवीओ एके श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी अपने संगठन के भीतर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर (एसओपी ) के माध्यम से पारदर्शिता तथा एकरूपता लाकर अपने कर्मियों को जागरूक कर रही है. उन्होंने कहा कि सीसीएल के विभिन्न विभागों ने एसओपी बनाया है, जिससे कंपनी में ‍उत्तरदायित्व की नयी संस्कृति का निर्माण हो रहा है.

निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कहा कि एसओपी निर्माण करने के बाद इसका पालन करना भी जरूरी है. निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव ने कहा कि एसओपी हम सभी के लिए सुरक्षा कवच है. संचालन महाप्रबंधक (सतर्कता) वीके सिंह और ज्ञापन महाप्रबंधक एचआरडी एसके सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version