2020 में हज जाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म 10 नवंबर तक भर दें : कमेटी
रांची : झारखंड राज्य हज समिति के जिला समन्वयकों की बैठक राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान की अध्यक्षता में हज हाउस में हुई. मौके पर अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि हज फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, इसलिए सभी समन्वयक कंप्यूटर जाननेवाले का सहयोग लेकर हज के फार्म को पूरा […]
रांची : झारखंड राज्य हज समिति के जिला समन्वयकों की बैठक राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान की अध्यक्षता में हज हाउस में हुई. मौके पर अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि हज फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, इसलिए सभी समन्वयक कंप्यूटर जाननेवाले का सहयोग लेकर हज के फार्म को पूरा करे़ं केंद्रीय हज समिति द्वारा राज्य को जो कोटा दिया गया है, उसको पूरा करने का प्रयास करे़ं
हज 2020 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है, जो 10 नवंबर तक चलेगी़ समन्वयक प्रयास करें कि राज्य के सभी हज यात्री रांची इंबारकेशन प्वाइंट का चुनाव करे़ं हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शाहिद अख्तर ने कहा कि अगर जिला समन्वयकों के बारे में सूचना मिलेगी कि वे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, तो हज समिति नये समन्वयकों को बहाल करेगी़