26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अर्चिता डे ने तीन वर्गों में जीता स्वर्ण पदक

रांची : हजारीबाग में आयोजित 19वीं अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव झारखंड टेबल टेनिस प्रतियोागिता सोमवार को संपन्न हुई. मुख्य अतिथि खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बाकी खेल की तरह टेबल टेनिस भी झारखंड में तेजी से आगे बढ़ रहा है. अच्छे खिलाड़ी उभर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : हजारीबाग में आयोजित 19वीं अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव झारखंड टेबल टेनिस प्रतियोागिता सोमवार को संपन्न हुई. मुख्य अतिथि खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बाकी खेल की तरह टेबल टेनिस भी झारखंड में तेजी से आगे बढ़ रहा है. अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. इस अवसर पर झारखंड टेबल टेनिस संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, चंचल भट्टाचार्य, वरीय उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी सहित अन्य मौजूद थे.

झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न
प्रतियोगिता के कैडेट गर्ल्स में अर्चिता डे ने स्वर्ण पदक, अंजली कुमारी ने रजत व प्रगति सिन्हा ने कांस्य पदक जीता. कैडेट बॉयज में अनिमेष कुमार ने स्वर्ण, नीतेश ने रजत और अरूणाभ ने कांस्य पदक जीता. सब जूनियर बालिका वर्ग में अर्चिता डे ने स्वर्ण, बी रक्षिता शर्मा ने रजत और अंजली कुमार व दिशा नारंग ने कांस्य जीता.
सब जूनियर बॉयज में अनिमेष ने स्वर्ण, दिनेश ने रजत और सक्षम व अमन ने कांस्य जीता. जूनियर गर्ल्स में अर्चिता डे ने स्वर्ण, खुशी ने रजत और निर्मला और आद्या ने कांस्य जीता. जूनियर बालक वर्ग में मृण्मय प्रधान ने स्वर्ण, करण राज ने रजत व पीएल तेजा और कुमार श्रेष्ठ ने कांस्य पदक जीता.
यूथ गर्ल्स में चांदनी ने स्वर्ण, खुशी ने रजत, हेमलता सिंकू और दिशा नारंग ने कांस्य पदक जीता.
यूथ बालक वर्ग में शिवाजी रॉय ने स्वर्ण, मृण्मय प्रधान ने रजत, मनोज कुमार व करणराज ने कांस्य पदक जीता. महिला वर्ग में मनीषा मुखर्जी ने स्वर्ण, आफरीन ने रजत और चांदनी कुमारी और खुशी ने कांस्य पदक जीता. पुरुष वर्ग में शिवजी रॉय ने स्वर्ण, सोमनाथ चक्रवर्ती ने रजत, विश्वजीत कुमार और सोमीर चक्रवर्ती ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels