कंपनी के निर्माण स्थल पर प्रदर्शन

पिस्कानगड़ी : नयासराय मुड़मा से मुक्तिधाम जाने का मार्ग सहित आम सड़क व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विभिन्न कंपनियों के निर्माण कार्य स्थल पर लाठी-डंडे के साथ प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल, अंचलाधिकारी वंदना सेजवलकर व थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 8:12 AM
पिस्कानगड़ी : नयासराय मुड़मा से मुक्तिधाम जाने का मार्ग सहित आम सड़क व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विभिन्न कंपनियों के निर्माण कार्य स्थल पर लाठी-डंडे के साथ प्रदर्शन किया.
इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल, अंचलाधिकारी वंदना सेजवलकर व थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में ऐसा कोई कार्य नहीं होगा, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो. ग्रामीण सड़कों को कभी भी बंद नहीं किया जायेगा.
धार्मिक स्थल को बचाना हमारी प्राथमिकता है. वहीं सीअो ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं को सूचीबद्ध कर निदान किया जायेगा. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि श्वेता देवी, लक्ष्मी देवी, नरेश‌ बैठा, श्याम मुंडा, गांधी मुंडा, चरकू महतो, रंजीत बैठा, कमलेश महतो, बीजू महतो मौजूद थे.
सरकार ने कंपनियों को आवंटित की है जमीन
ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा नयासराय मुड़मा मौजा के एचइसी अधिग्रहित‌ सैकड़ों एकड़ खाली जमीन आइएमए, गेल, हुडको, नाबार्ड, पासपोर्ट विभाग, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जैसे 18 विभागों को आवंटित किया गया है. जहां ये विभाग अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य व घेराबंदी कर रहे हैैं. जिसमें ग्रामीणों के आने-जाने की सड़क, धार्मिक स्थल व श्मशान घाट प्रभावित हो रहे‌ हैं. ग्रामीण इसका कई दिनों से विरोध कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version