आरक्षण खत्म करने के लिए हो रहा निजीकरण
रांची : कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद सह बिहार के वर्तमान एमएलसी मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के माध्यम से दलितों और शोषितों का आरक्षण समाप्त करने के लिए देश में निजीकरण किया जा रहा है़ निजीकरण के माध्यम से दलित आरक्षण को समाप्त किया जा रहा […]
रांची : कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद सह बिहार के वर्तमान एमएलसी मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के माध्यम से दलितों और शोषितों का आरक्षण समाप्त करने के लिए देश में निजीकरण किया जा रहा है़ निजीकरण के माध्यम से दलित आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है़
वह सोमवार को प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. धारा 370 पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 370 के साथ 371 भी खत्म होता, तो देश के लिए और अच्छा होता़ कहा कि एनआरसी पर गृहमंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना है़ एनआरसी पूरे देश में हो, इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है़
कोई भी हिंदुस्तानी नहीं चाहेगा कि उसके मुल्क में कोई घुसपैठिया आकर रहे़ लेकिन एनआरसी को मुद्दा बनाकर राजनीति नहीं करनी चाहिए़ उन्होंने कहा कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां नफरत ज्यादा फैलायी जा रही है़ मोर्चा के राज्य अध्यक्ष सैयद खुर्शीद अख्तर ने कहा कि एनआरसी के नाम पर किसी एक समुदाय को खौफजदा करना देशहित के लिए हानिकारक है़ इस अवसर पर मौलाना मुजीबुर्रहमान व अन्य मौजूद थे़